मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli News :जिले के 39 पंचायत सचिवों का हुआ तबादला,जाने कौन आया आपके पंचायत में नया

सिंगरौली।। जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत जिला पंचायत सीईओ ने 39 ग्राम पंचायत सचिवों का प्रशासकीय आधार पर तबादला आदेश जारी किया है।
ग्राम पंचायत सचिवों के जारी तबादला सूची में जनपद पंचायत चितरंगी के दिनेश पाल लमसरई से डिघवार, विश्वनाथ सिंह चतरी से बगदरी, पुष्पांजलि त्रिपाठी चकरिया से रजदहा, लालबहादुर जायसवाल रजदहा से पोंड़ी-द्वितीय, बबुआराम यादव बगदरी से चतरी, रघुवीर साकेत रमडिहा से लमसरई, अरविन्द कुमार धरसड़ा से बिरकुनिया, हरिचरण बैस झरकटिया से धरसड़ा, अशोक कुमार सिंह बिरकुनिया से झरकटिया,

Photo credit by satna times

रमाशंकर साहू पतेरी से महदेईया, पारसनाथ यादव महदेईया से पतेरी, ब्रम्हप्रताप सिंह कर्थुआ से रमडिहा, उमाशंकर बैस नौगई प्रथम से गीर, विपुल से बरहट से बसनिया, शिवचरण सिंह शिवपुरवा से बगदरा, लल्लू राम बैस बसनिया से बरगवां एवं अनिल कुमार सिंह गीर से बरहट पंचायत के लिए स्थानांतरित किया गया है। वहीं बैढऩ जनपद पंचायत क्षेत्र के पंचायत सचिव अशोक कुमार शाह बंधौरा से खुटार, जगन्नाथ विश्वकर्मा डोंगरी से भलया टोला, रामशयन शाह बिंदुल से सितुल खुर्द, उमेशचन्द्र पाण्डेय से खैराही से पोंड़ी डोल, बृजेन्द्र प्रसाद जायसवाल धनहरा से रौंदी, रामाधार शाह कोयलखूथ से धनहरा, धर्मेन्द्र सिंह ढेकी से माड़ा के लिए तबादला हुआ है।

इसे भी पढ़े – Satna :सीएम हेल्पलाइन की मदद से खाते में आई लाडली बहना योजना की राशि

वहीं देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूर्वा के सचिव अली अहमद का कुसेड़ी, नागेश्वर साहू भरसेड़ा से बूढ़ाडाड़, तुलसीराम यादव बड़ोखर से गन्नई, रामशेष यादव गन्नई से मझिगवां द्वितीय, रजनीश सिंह मझिगवां द्वितीय से बड़ोखर, अजय कुमार पाण्डेय कछरा से बंधा, सुखसेन साहू हर्दी से निगरी, सतीश धर द्विवेदी बंधा से कछरा, अशोक साकेत महरैल से धौहनी, लाखन सिंह धौहनी से साजापानी, अजीत कुमार शुक्ला कारी से विजयपुर चितरंगी, रामऔतार साहू साजापानी से महरैल, राजकुमार सिंह पोखरा से कारी, शंकर दयाल मिश्र ईटार से जियावन एवं राजकिशोर धर द्विवेदी जियावन से ईटार पंचायत के लिए स्थानांतरित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने निर्देशित किया है कि स्थानांतरित पंचायत सचिव 7 दिवस के अंदर कार्यमुक्त हों और जो कार्यमुक्त नहीं होते हैं उन्हें एकतरफा भारमुक्त कर दिया जायेगा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button