चित्रकूटमध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

रघुवीर मंदिर चित्रकूट में श्रावण झूला उत्सव की धूम,हर्षोल्लास के साथ पांच दिवसीय उत्सव में भजन के साथ नयनाभिराम झांकियों की सजावट

चित्रकूट।।परमहंस संत श्री रणछोड़दासजी महाराज द्वारा स्थापित जानकीकुंड चित्रकूट स्थित श्री रघुवीर मंदिर (बड़ी गुफा) में श्रावण झूला महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है | प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शनार्थी श्रावण झूला की सजावट, भजन एवं नयनाभिराम झांकियों के दर्शन कर रहे है | यह उत्सव श्रावण शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा पर्यंत प्रतिवर्ष मनाया जाता है | इस वर्ष 08 से 12 अगस्त तक इसका आयोजन किया गया है, इसमें पूरे मंदिर परिसर के साथ युगल सरकार को विभिन्न फूलों से सजावट कर ठाट-बाट के साथ झूले में विराजमान किया जाता है और पूरे प्रांगण को सुन्दर फूलों द्वारा मनमोहक आकृति में सजाया जाता है | साथ ही आस-पास के क्षेत्र से झूला के पारंपरिक भजन गीत के माध्यम से गायक और वादक कलाकार अपनी सुमधुर प्रस्तुति देने आते हैं और भगवान् के चरणों में बैठकर भक्तिभाव से अपनी प्रस्तुति देते हैं, जिसे सुनने दूर-दूर से श्रोता प्रतिदिन आते है, साथ ही

पौराणिक कथाओं एवं ग्रंथों पर आधारित सजीव झांकियां भी श्री राम संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सजाई जाती है | इस अवसर पर संचालिका श्रीमती उषा जैन ने बतलाया कि, इस झूला महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम से किया जाता है एवं पूरे वर्ष इस उत्सव के आयोजन का सभी सदगुरु परिवार के सदस्यों को इंतज़ार रहता है और वे सभी बढ़ चढ़ के इस आयोजन में हिस्सा लेते हैं | इस वर्ष सागर मंथन, होलिका दहन, जगन्नाथपुरी आदि की झांकियां सजाई गयी हैं | हमारा सभी से नम्र अनुरोध है कि, झूला उत्सव का दर्शन करने अवश्य पधारें |

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button