जबलपुरमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज
Agniveer Bharti : अग्निवीर भर्ती रैली के परिणाम घोषित,सफल अग्निवीर सैनिक 29 नवम्बर को जबलपुर में करेंगे ज्वाइन

जबलपुर ।।जबलपुर कैंप में भारतीय सेना द्वारा अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर पुरूष भर्ती रैली 15 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की गयी। इसके परिणाम 26 नवंबर को घोषित कर दिये गये हैं। परिणाम भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परिणाम सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर पर सूचना पटल पर भी प्रकाशित कर दिये गये हैं।

सभी सफल उम्मीदवार 29 नवम्बर को सुबह 8ः30 बजे सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर पहुंचकर प्रारंभिक परिचय सत्र में शामिल हो। समय पर न पहुंचने वाले चयनित उम्मीदवारों के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जायेगा।