मध्यप्रदेशविंध्यसतना
स्व. इंद्रभान सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुँचे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
सतना। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक श्री कमलेश्वर पटेल जी का रविवार को ग्राम पोस्ट रामस्थान जिला सतना में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्व इन्द्रभान सिंह के घर जाना हुआ। मंत्री जी ने घर पहुँच कर घर के सदस्यों एवं ग्रामीण जानो से हाल चाल जाना।
मंत्री जी ने स्वर्गीय इंद्रभान सिंह जी (भूतपूर्व सरपंच, रामस्थान) को याद करते हुए उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिए किए गए संघर्ष की गाथा बताई और कहा कि उनका जाना न केवल जिला कांग्रेस के लिए नही बल्कि प्रदेश कांग्रेस के लिए भी अभूतपूर्व छती है।