देशहिंदी न्यूज

Indian Railways: रेलवे यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, ट्रेन लेट होने पर मिलेगा पूरा रिफंड, अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा अपडेट!

Indian Railways News: अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपने टिकट (Train Ticket) करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnaw) की तरफ से सफर करने वालों के लिए बड़ी जानकारी दी गई है. हम कई बार देखते हैं कि ट्रेन लेट हो जाती है और ऐसी स्थिति में टिकट कैंसिल कराने पर भी पैसा कट जाता है… तो अब से आपको इस तरह की स्थिति में टिकट कैंसिल कराने पर पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. 

घंटों देरी से चल रही ट्रेनें
आपको बता दें सर्दियों के मौसम में कई बार कोहरे की वजह से ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब से रेलवे इस तरह की स्थिति में आपको फ्री में कई सुविधाएं देता है. इसके साथ ही रिफंड का भी पूरा पैसा वापस मिलेगा. 

कैंसिल कराने पर मिलेगा पूरा रिफंड
रेलवे ने बताया है कि अगर कोहरे की वजह से आपकी ट्रेन 3 घंटे या फिर उससे ज्यादा लेट होती है तो यात्री टिकट कैंसिल करा के पूरा रिफंड ले सकते हैं. इस स्थिति में कंफर्म टिकट के अलावा आरएसी वाले टिकट पर भी पूरा पैसा वापस मिलेगा. 

फ्री में मिलेगा खाना-पीना
भारतीय रेलवे ने बताया है कि आपने चाहे काउंटर से टिकट कराया हो या फिर ऑनलाइन कराया हो. दोनों ही स्थितियों में आपको पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. इसके साथ ही अगर आपकी ट्रेन लेट होती है तो आपको फ्री में खाने-पीने और नाश्ते की सुविधा भी मिलती है, लेकिन यह सुविधा आपको कुछ खास ट्रेनों में ही मिलेगी. 

कैसे मिलेगा रिफंड का पैसा-
1. अगर आपने काउंटर से टिकट कैश देकर लिया है तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत ही कैश वापस मिल जाएगा. इसके साथ ही अगर आपने काउंटर से टिकट कराया है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया है तो आपको ऑनलाइन पैसा वापस मिलेगा. 

2. इसके अलावा अगर आपने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराई है तो आपको ऑनलाइन ही टिकट कैंसिल कराना होगा. इसके बाद में डिपॉजिट रिसिप्ट फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा, जिसके बाद में आपको रिफंड का पैसा मिलेगा. Zee news

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button