MP SATNA NEWS : ठाकुर रणमत सिंह के नाम से हो सतना का मेडिकल कालेज, मैहर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

MP SATNA NEWS सतना।। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी (narayan tripathi) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) को पत्र प्रेषित कर सतना मेडिकल कॉलेज (medical college satna ) का नामकरण विंध्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर रणमत सिंह (thakur ranmat singh) के नाम करने की मांग की है,विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र प्रेषित कर कहा कि सतना जिले के कोठी के समीप मनकेहरी के जागीरदार ठाकुर रणमत सिंह जी ने ०१ अप्रैल १८५७ से लेकर लगभग डेढ़ वर्षों तक अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ जमकर युद्ध किया था, इस दौरान उन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध संग्राम में पहले तो हनुमान धारा में साधु संतों का साथ दिया फिर नौगांव व नागौद में अंग्रेजी छावनी को तहस नहस किया और झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई की मदद की साथ ही अंग्रेजी सेना के प्रमुख मेजर केलिस और आसवर्न को मार डाला।

अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ १८५७ की क्रांति में ठा. रणमत सिंह ने विन्ध्य क्षेत्र की ओर से सबसे सशक्त भूमिका का निर्वहन किया था, अंग्रेजों ने इन्हें रीवा से गिरफ्तार कर झाँसी की जेल में रखा और अगस्त १८५९ में फांसी पर लटका दिया। विन्ध्य क्षेत्र के लोगों को ठा. रणमत सिंह के बलिदान पर गर्व है।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर शासकीय मेडीकल कालेज सतना का नामकरण किये जाने के निर्देश देने की कृपा करें। ऐसा होने से ज्यादा से ज्यादा लोग इस महान रणबांकुरे के बारे में जान समझ सकेंगे। सतना मेडीकल कालेज जो कि क्षेत्र का प्रमुख संस्थान कहलायेगा का नाम ठा. रणमत सिंह मेडीकल कालेज सतना किये जाने से विन्ध्य क्षेत्र की जनता की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here