मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna की बेटी भार्गवी ने Neet परीक्षा में मारी बाजी

सतना।। सतना जिले के अकौना डगडीहा की मूल निवासी भार्गवी सिंह ने नीट एक्जाम में 98.23 परसेंटाइल अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है। उन्होंने रूड़की आई आई टी में अध्ययनरत अपनी बड़ी बहन श्रीजी सिंह के निर्देशन और प्रेरणा से कोटा एलेन से वर्ष 2021 में कोचिंग भी ली। लेकिन कोरोना के कारण बीच में कोचिंग क्लास छोड़कर घर में ही आनलाइन अध्ययन की तैयारी की।

Satna की बेटी भार्गवी ने Neet परीक्षा में मारी बाजी
Image credit satna times

भार्गवी की माता स्मिता सिंह शासकीय उमा विद्यालय टिकुरिया टोला में लैक्चरार है और पिता धीरेन्द्र सिंह कछवाह एसीसी सीमेंट कंपनी में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।श्री सिंह का कहना है कि उनकी बेटियां बेटों से कहीं बढ़कर है। केवल दो बेटियों के संतान वाले इस परिवार ने बेटियों को बड़े लाड़ प्यार से पाला और उनकी पढ़ाई लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इसे भी पढ़े – Satna : दादा बनने की उम्र में 62 वर्षीय बुजुर्ग बना 3 बच्चों का पिता, सड़क दुर्घटना में इकलौते बेटे की हो गयी थी मौत

नतीजा सामने है कि इस परिवार की दोनों बेटियों ने आल इंडिया लेबल के एक्जाम में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर अपने माता पिता,समाज और जिले का नाम रोशन किया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button