होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

चेन्नई नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सतना के 6 सितारे दिखाएंगे दमखम

Satna News : खेलों की दुनिया में सतना एक बार फिर चमकने जा रहा है। जिले के छह जांबाज़ खिलाड़ी प्रणव त्रिपाठी, ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

चेन्नई नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सतना के 6 सितारे दिखाएंगे दमखम

Satna News : खेलों की दुनिया में सतना एक बार फिर चमकने जा रहा है। जिले के छह जांबाज़ खिलाड़ी प्रणव त्रिपाठी, देवांश त्रिपाठी, तुषित दुबे, दिव्यांश सिंह परिहार, आयुष तिवारी और साहिल मिश्रा चेन्नई में आयोजित चिल्ड्रन एंड कैडेट किक बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाने के लिए रवाना हुए हैं।

चेन्नई नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सतना के 6 सितारे दिखाएंगे दमखम

यह भव्य आयोजन वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग फेडरेशन (WAKO) इंडिया के बैनर तले, स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ तमिलनाडु (SDAT) मल्टीपर्पज़ स्पोर्ट्स स्टेडियम, चेन्नई में हो रहा है। खिलाड़ी असिस्टेंट कोच राहुल सिंह के साथ संघमित्रा एक्सप्रेस से रवाना हुए।

किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सतना के सचिव सेंसाई अंबुज सिंह बघेल ने बताया कि हाल ही में इंदौर में हुई स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने स्वर्णिम सफलता हासिल कर प्रदेश टीम में अपनी जगह बनाई थी। इसी दमदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें नेशनल चैंपियनशिप का मौका मिला है।

ये सितारे दम दिखाने रवाना हुए चेन्नई

मध्य प्रदेश टीम में कुल 53 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टीम का नेतृत्व विनोद सोनावले (अध्यक्ष) और आशुतोष दधीच (सचिव) कर रहे हैं। निर्णायक मंडल में विजय भारतीय, सचिन सक्सेना और जितेंद्र राठौर, जबकि कोचिंग पैनल में सूर्य प्रताप सिंह, अभिषेक राठौर, राहुल सिंह (असिस्टेंट कोच) और यक्ष राठौड़ (टीम मैनेजर) शामिल रहेंगे।खिलाड़ियों की ओर से देवांश और प्रणव पॉइंट फाइट, तुषित दुबे पॉइंट फाइट व किक लाइट, साहिल मिश्रा लाइट कॉन्टैक्ट, जबकि आयुष और दिव्यांश किक लाइट विधा में भाग लेंगे।

विधायक ने दी बधाई

खिलाड़ियों की इस सफलता पर सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह गुन्ना, उपाध्यक्ष पदम रंजन मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा, डायरेक्टर अन्नू रामायण प्रताप सिंह सहित जिले के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और स्वर्ण पदक जीतकर सतना का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें