मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna : राशन दुकान से मुफ्त मिलेगा खाद्यान्न

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न, उठाव, वितरण की भी समीक्षा की। इस मौके पर बताया गया कि पात्रताधारी परिवारों को एक रुपए प्रति किलो के मान से मिलने वाला खाद्यान्न अब मुफ्त दिया जाएगा। हितग्राही को अन्नपूर्णा योजना के तहत रेगुलर मिलने वाला खाद्यान्न अब मुफ्त में मिलेगा।

जबकि राशन दुकान से नमक और शक्कर वितरण में निर्धारित मूल्य देना होगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी राशन दुकानों में हितग्राहियों की जानकारी के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरण का बैनर भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं।