सतना,मैहर(इस्लाम अहमद)।।मैहर में महिला के साथ सामूहिक दुराचार का मामला बीते मंगलबार को हुई थी घटना ,आरोपियो के घर चला मामा का बुल्डोजर ,मां शारदा के दर्शन कर घर वापस जा रही महिला को रोककर दो अरोपियो ने दिया था वारदात को अंजाम ।खेरवा निवासी बंटा तिवारी और राजाबाबू सिंह ने दिया था वारदात को अंजाम महिला की अस्मत लूटने के बाद महिला के गहने तक लूटे थे आरोपी ,दोनो आरोपी हो चुके है गिरफ्तार मैहर थाना क्षेत्र का था पूरा मामला।
धार्मिक नगरी मैहर में बीते मंगलवार को मंदिर से घर जा रही महिला से गैंगरेप, के साथ गहने लूटने की संगीन वारदात हुई थी ।इस घटना को दो आरोपियों ने आजम दिया था जो खेरवा गांव के थे ।
https://www.instagram.com/reel/Cr5aesug2vT/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
आज इन्ही दोनो आरोपियो के घर को बुल्डोजर से जमीदोज कर दिया गया ।घटना के बाद ही दोनो आरोपी बंटा तिवारी और राजाबाबू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।
इसे भी पढ़े – श्री रामचंद्र वन पथ गमन न्यास गठन के निर्णय का सतना सांसद ने किया स्वागत
आरोपियो ने महिला को खेरवा कला और इटहरा के बीच स्थित तालाब के पास आरोपी अंडा तिवारी और राजाबाबू सिंह उर्फ टिल्ली ने पकड़ लिया था और दोनों आरोपी महिला को घसीटकर झाड़ी में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म करने के साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं आरोपियों ने सोने के मंगलसूत्र समेत पहने हुए गहने भी छीन लिए। अब प्रशासन ने अपराधियो के घर को दमीदोज कर अपराधियो के मन मे खौफ पैदा करने सख्त कार्यबाही की ।
अपने जिले की हर खबर देखने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप