Satna Times: झोलाछाप डॉक्टर ने एक बार फिर ली महिला की जान, जिले भर में मकड़जाल की तरह फैले है झोलाछाप डॉक्टर, स्वास्थ्य अमला बना मूकदर्शक

सतना।।सतना जिले के गांव-गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। चाय की गुमटियों जैसी दुकानाें में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मरीज चाहे उल्टी, दस्त, खांसी, बुखार से पीड़ित हो या फिर अन्य कोई बीमारी से। सभी बीमारियों का इलाज यह झोलाछाप डॉक्टर करने को तैयार हो जाते हैं। मरीज की हालत बिगड़ती है तो उससे आनन फानन में सतना जिला अस्पताल भेज दिया जाता है।

जबकि यह लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की जानकारी में भी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य अमला मूक दर्शक बना हुआ है। ऐसा ही एक बार फिर सतना में झोलाछाप डॉक्टर से एक महिला मौत हो गयी है जानकारी के मुताबिक

यह भी पढ़े- Satna Times: सतना कलेक्टर ने ली बच्चो की क्लास, कलेक्टर ने बच्चो को पढ़ाया गणित के प्रश्नों को हल करना

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की हुई मौत,मृतक के गुस्साए परिजनों ने सड़क किया जाम आपको बता दें किं सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के बिजौरा निवासी मृतक अनीता पटेल बिच्छू काटने से इलाज कराने गई महिला की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत हो गई मृतक के गुस्साए परिजनों ने

यह भी पढ़े – MP: 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

ट्रैक्टर ट्राली में शव रखकर थाना चौराहा में सड़क जाम कर दिया कल शाम से लगे जाम के बाद आज सुबह प्रशासनिक अधिकारी के समझाइश के बाद

यह भी पढ़े –जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरो का आतंक,एक बार फिर ली युवक की जान,परिजनों ने किया हंगामा,क्याCMHO के सरंक्षण में गांव-गांव मकड़जाल की तरह फैले है झोलाछाप डॉक्टर .?

पीएम के लिए राजी हुए परिजन,शव पीएम के लिए सुमादायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here