सतना।।सतना जिले के गांव-गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। चाय की गुमटियों जैसी दुकानाें में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मरीज चाहे उल्टी, दस्त, खांसी, बुखार से पीड़ित हो या फिर अन्य कोई बीमारी से। सभी बीमारियों का इलाज यह झोलाछाप डॉक्टर करने को तैयार हो जाते हैं। मरीज की हालत बिगड़ती है तो उससे आनन फानन में सतना जिला अस्पताल भेज दिया जाता है।
जबकि यह लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की जानकारी में भी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य अमला मूक दर्शक बना हुआ है। ऐसा ही एक बार फिर सतना में झोलाछाप डॉक्टर से एक महिला मौत हो गयी है जानकारी के मुताबिक
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की हुई मौत,मृतक के गुस्साए परिजनों ने सड़क किया जाम आपको बता दें किं सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के बिजौरा निवासी मृतक अनीता पटेल बिच्छू काटने से इलाज कराने गई महिला की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत हो गई मृतक के गुस्साए परिजनों ने
यह भी पढ़े – MP: 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को किया रंगे हाथों गिरफ्तार
ट्रैक्टर ट्राली में शव रखकर थाना चौराहा में सड़क जाम कर दिया कल शाम से लगे जाम के बाद आज सुबह प्रशासनिक अधिकारी के समझाइश के बाद
पीएम के लिए राजी हुए परिजन,शव पीएम के लिए सुमादायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।