मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

सतना पुलिस को मिली बडी कामयाबी,सतना एवं रीवा जिले से चोरी गई 13 मोटर सायकल का हुआ खुलासा

सतना।।सतना पुलिस को मिली बडी कामयाबी,सतना एवं रीवा जिले से चोरी गई 13 मोटर सायकल का हुआ खुलासा, जानकारी अनुसार दिनांक 19.08.2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैंड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने की बात कर रहे हैं जो मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर पकडा गया जिन्हे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया जो नाम पता पूंछने पर अपना नाम अतुल कुशवाहा निवासी मारुतिनगर व एक ने बाल अपचारी होना बताया, दोनो संदेहियों से वाहन चोरी के संबंध में कड़ाई से पूंछताछ की गई।

Image credit by social media

जिन्होने विगत कई महीनों से साथ मिलकर थाना कोलगवां, सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, उचेहरा क्षेत्र से एवं जिला रीवा में रेकी कर विभिन्न जगहों से 13 मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये जो हिस्साबांट में प्राप्त मोटर सायकल अपने अपने घर में छिपाकर रखना बताये जो दोनो संदेहियों को साथ लेकर उनके बताये अनुसार मारुति नगर सतना एवं किटहा जैतवारा में छिपाकर रखी हुयी चोरी की निम्नानुसार मोटर सायकल बरामद की गई .

इसे भी पढ़े – Satna News :प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही बेटियों के लिए पुस्तकालय लोकार्पित

(1). सुपर स्पलेंडर हीरो होण्डा क्रमांक MP 17 MA 4459 (थाना कोलगवां अपराध 1120/23)

(2). हीरो होण्डा साईन ग्रे कलर की क्रमांक MP 19 MM 1096 (थाना उचेहरा)

(3). लाल रग की अपाची 200 सी.सी (थाना उचेहरा जिला सतना)

(4). पल्सर काले रंग की 150 सीसी क्रमांक MP 17 MB 0103 (कोतवाली रीवा)

(5). हीरो स्पलेंडर प्लस क्रमांक MP 40 MM 9645 (कोतवाली जिला रीवा)

(6). मोटर सायकिल सफेद ग्रे कलर की अपाची क्रमांक MP 18 MT 4822 (जिला रीवा)

(7). मोटर सायकल लाल रंग डान MP 18 G 6125 (थाना कोलगवां अपराध 1073/23)

(8). मोटर सायकल एचएफ डिलक्स MP 19 MU 3887 (थाना कोलगवां अपराध 1079/23)

(9). बुलेट क्रमांक MP 17 ZA 3866 (थाना कोलगवां अपराध 915/23)

(10). हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस MP 19 MA 4542 (थाना कोलगवां 1123/23)

(11). हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस मोटर सायकल MP 19 MX 5629 (थाना कोतवाली 430/23)

(12). हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस MP 19 MD 4280 (कोतवाली सतना)

(13). लाल काले रंग की बजाज डिस्कवर (थाना कोलगवां)

कुल कीमती 10 लाख 15 हजार रुपये

उपरोक्त मोटर सायकल दोनो आरोपियों से जव्त कर आरोपीगणों को धारा सदर के अपराध में गिरफ्तार किया गया जिन्हे पेश न्यायालय किया जाता है । जब्तशुदा वाहनों के सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु जिले के थानों एवं दीगर जिला को RM भेजा गया है ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

1. अतुल कुशवाहा पिता रामप्रसाद कुशवाहा 20 वर्ष निवासी अमिलिया थाना जैतवारा हालः- मारुतिनगर अनूप शुक्ला के क्लीनिक के पीछे थाना कोलगवां

2. बाल अपचारी

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सराहनीय भूमिका – उपरोक्त चोर गिरोह के खुलासे एवं बरामदगी में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, सउनि उमेश पाण्डेय, मुकेश सिंह, गणेश रावत, अम्बरीष दिवेदी, प्रआर कमलाकर सिंह, सीताशरण दिवेदी, भागरीथ मीणा, आर. धर्मेन्द्र गुर्जर, कृष्णरंजन, शिवम तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, दीपेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button