Satna News :चार वर्षो से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को सतना पुलिस ने किया गिरफ्तार
सतना।। मामला है सतना जिले का जहा फरियादी संजय अग्रवाल तनय श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल नि0 प्रभात बिहार कालोनी पन्ना रोड सतना जिला सतना लिखित रिपोर्ट पेश किया था कि आरोपीगण दीपक अग्रवाल व दिलीप अग्रवाल ने बताये कि उन्हे एम0पी0आर0टी0सी0 भोपाल सतपुडा भवन से उमरिया रोड उचेहरा एवं सोनवारी टोल प्लाजा के पद कर 2017 से 2021 तक की वसूली के लिये ठेका मिल गया है।
किन्तु रुपयो की व्यवस्था नही हो पा रही है। जिस वजह से पार्टनर बनाना चाहते है, कार्यालय कार्य पालनयंत्री एम0पी0आर0टी0सी0 सतपुडा भवन भोपाल म.प्र. के द्वारा जारी पत्र क्र. 1550/टोल टेक्स/ एम0पी0आर0टी0सी0/2016 भोपाल दिनांक 26/12/2016 पत्र क्र0 1967/1 टोल टेक्स/ एम0पी0आर0टी0सी0/2017 भोपाल दिनांक 21/05/17 दिखाये जिसपर विश्वास करके दोनो आरोपीगणो के खातो मे 2,59,75000/ रुपये दो करोड उनसठ लाख पचहत्तर हजार रुपये जरिए आर0टी0जी0एस0 ट्रांसफर किया था,
इसे भी पढ़े – शिव के राज में महाकाल लोक का घटिया निर्माण होना भगवान शिव का अपमान : मैहर विधायक
कार्य के संचालन हेतु अनुबंध पत्र कब निष्पादित कराया जाना जिसके लिये आरोपी टाल मटोल करने लगे, शंका होने पर भोपाल मे पता किया तब उसे पता चला कि फर्जी शासकीय पत्र बनाकर अपने आप को ठेका मिलने की बात बताकर दिखाया है, रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध अप0क्र0-320/2018 धारा 420,467,468,471,34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है,
इसे भी पढ़े – नकाब में खाना खा रही महिला का Zaira Wasim ने किया सपोर्ट, बोलीं- ‘यह मेरी चॉइस,देखे Video
अपराध कायमी के उपरांत से ही आरोपीगण दीपक अग्रवाल व दिलीप अग्रवाल फरार थे , आरोपी दिपक अग्रवाल को आज दिनांक 29/05/2023 को मैहर मे होने की सूचना पर मैहर से गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायाल पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी उपरोक्त को केन्द्रिय जेल सतना भेजा गया । वही एक आरोपी दिलीप अग्रवाल पिता स्व0 श्री जगदीश अग्रवाल निवासी कटरा बाजार, मैहर फरार है।इसमे पुलिस की सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाइन रूपेन्द्र राजपूत , उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक बी.एल. रावत, उप निरी. अजीत सिंह, सउनि दीपेश पटेल, प्र0आर0 533 प्रवीण तिवारी, प्र0आर0 743 विवेक व्दिवेदी, आर0 संदीप परिहार रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक