मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : कृषि क्षेत्र में पहचान के लिए जूझती महिलाए-डॉ रश्मि सिंह

सतना,मध्यप्रदेश।।उँचेहरा कोरवारा पंचायत में कृषि विभाग द्वारा किसान महिला दिवस के अवसर पर किसान संगोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि जिला पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। किसान संगोष्ठी में प्राकृतिक खेती पर पर चर्चा करते हुए मानव जीवन विकास कृषि संस्थान के प्रशिक्षक भाई संतोष जी ने किसानों को रसायन मुक्त खेती पर चर्चा करते हुए किसानों को शून्य बजट पर जीवामृत, घन जीवामृत ,दशपर्णी इत्यादि पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्राकृतिक खेती करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी मिट्टी आज रसायनिक खादों के कारण मृदा स्वास्थ्य खराब हो गया है जिसमें उत्पादन के साथ मानव स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ता है।

इस अवसर पर किसानों की जिज्ञा पर सवाल जवाब देते हुए रोग ,कीट व्याधि पर विस्तृत चर्चा किए तथा मुख्य अतिथि बतौर पधारी जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह ने अपने खेती चिकित्सा य भाषा में मृदा स्वास्थ्य और मानव स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए रसायन मुक्त खेती करने की किसानों से अपील की तथा 20 महिला कृषकों को एवं अन्य पुरुष किसानो को सम्मानित की इस अवसर पर जनपद सदस्य सुरेंद्र द्विवेदी जी जनपद सदस्य नत्थू लाल कोल वह जनपद सदस्य केश कली महिपाल सिंह गौड़ व सरपंच कोरवारा राजकुमारी पटेल के साथ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उमा पाल उषा पाल व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मीना पटेल के साथ सैकड़ों सैकड़ों महिला पुरुष कृषकों के बीच में खेती के तौर-तरीके पर विस्तृत चर्चा हुई ।

जहां किसानों को पशुपालन, उद्यानिकी ,एवं मत्स्य पालन पर चर्चा हुई, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आत्मा परियोजना के विकासखंड तकनीकी प्रबंधक श्री जे पी सिंह ने किसानों को सा ह्रदय से आभार व्यक्त की तथा कार्यक्रम में आत्मा समिति के अध्यक्ष छेदीलाल जी , कनछेदीलाल ऐसे शुभ अवसर पर हमारे किसानों को समय-समय पर मार्गदर्शन देने के लिए आत्मI,कृषि विभाग को सहयोग देने के साथ धन्यवाद ज्ञापित किए।प्रमुख रूप से सतीश पटेल,सतेंद्र,रजनिश,दीपक वर्मन, धर्मेंद्र,जितेंद्र पटेल आदि रहें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button