Satna News:विद्यालय में शराब पीते शिक्षक के वायरल वीडियो की हुई जांचः शिकायत निराधार

सतना ।।शासकीय प्राथमिक शाला चिल्ला संकुल जैतवारा के एक शिक्षक का तथाकथित वीडियो वायरल होने पर जिला समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र विष्णु त्रिपाठी ने मौके पर जाकर जांच की। जांच के दौरान संबंधित शिक्षक के संबंध में डीपीसी ने ग्राम के गणमान्य नागरिकों, शाला के रसोईया, विद्यालय के समीपी घरों में रहने वाले व्यक्तियों, छात्र एवं उनके अभिभावकों से बातचीत कर पूछताछ की गई। ग्राम के लोगों ने विद्यालय सही संचालित होने शिक्षक का आचरण अच्छा होने और कर्तव्य निष्ठा से काम करने, छात्रों द्वारा भी पढ़ाई अच्छी होने और शिक्षक के नियमित आने की पुष्टि की गई। संकुल प्राचार्य द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान सदैव विद्यालय और व्यवस्थायें अच्छी पाई जाती हैं।

डीपीसी ने जांच के दौरान पाया कि संबंधित शिक्षक बीएलओ भी है और वह स्कूल के समय के बाद 4ः30 बजे गांव के दो लोगों के साथ बैठकर परिचय पत्र गुम होने से उनके पुनः फॉर्म भरवा रहे थे। इस दौरान शिक्षक उनके साथ बैठकर समोसा भी खा रहे थे। तभी किसी व्यक्ति ने दुर्भावना से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बच्चों, ग्राम के नागरिकों, रसोईया और प्राचार्य की रिपोर्टिंग और विद्यालय के बच्चों के स्तर और शाला के वातावरण से कहीं भी अनियमितता परिलक्षित नहीं हुई है। डीपीसी ने अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर अनुराग वर्मा को सौंप दी है।