Satna News : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कल आएंगे सतना,मैहर माँ शारदा के दर्शन कर Satna में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

SATNA NEWS सतना।। भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह (amit shah) 24 फरवरी को सतना (satna) जिले के प्रवास पर आयेंगे और यहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।केंद्रीय गृह मंत्री central home minister) श्री शाह के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 24 फरवरी की दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे।
गृह मंत्री अपरान्ह मैहर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सतना एयरपोर्ट आयेंगे और यहां सवा तीन बजे हवाई पट्टी के बगल में आयोजित शबरी माता जन्म जयंती अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। गृह मंत्री सायं 5ः15 बजे हेलीकॉप्टर से सतना मेडीकल कॉलेज कैम्पस पहुंचेंगे और नवनिर्मित मेडीकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद कैम्पस में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। (मध्यप्रदेश की टॉप और भरोसेमंद ख़बरों के लिए डाऊनलोड करे SATNA TIMES APP, क्लिक करे) मेडीकल कॉलेज के कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सतना में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो के लिये प्रस्थान करेंगे।