मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :सड़क पर भिड़े दो सांड, बाजार में मची अफरा-तफरी, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ वीडियो

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना जिले के नगर परिषद जैतवारा की सड़कों पर आवारा सांड का आतंक देखने को मिल रहा है. हर सड़क आवारा पशुओं और खासकर सांडों की आपसी जंग का मैदान बनी नजर आती है. गुरुवार को भी स्टेट बैंक के सामने बाजार रोड पर दो सांडों की भिड़ंत में राहगीर बाल बाल बचते दिख हैं.

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

सांडों की कुश्ती से सड़क के दोनों तरफ अफरा तफरी मची रही. सांड लड़ते-लड़ते दुकानों में घुसने लगे। इस बीच कुछ दुकानदारों ने बमुश्किल आपस में लड रहे सांडों को अलग किया, लेकिन इस दौरान सांड दो बाइक सहित दुकानों के सामानों को रौंद गए, दोनों सांड की आपसी लड़ाई में कई राहगीर घायल भी हो गए।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां आये दिन आवारा पशुओं से परेशान राहगीर व दुकानदार इनको पकड़वाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इनकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है

ANMOL MISHRA

पंजाब केसरी/ लोकतंत्र/ दबंग मीडिया/NEWS HOUR में वर्तमान समय मे कार्यरत। सदैव जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाला पत्रकार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button