Satna News :सड़क पर भिड़े दो सांड, बाजार में मची अफरा-तफरी, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ वीडियो

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना जिले के नगर परिषद जैतवारा की सड़कों पर आवारा सांड का आतंक देखने को मिल रहा है. हर सड़क आवारा पशुओं और खासकर सांडों की आपसी जंग का मैदान बनी नजर आती है. गुरुवार को भी स्टेट बैंक के सामने बाजार रोड पर दो सांडों की भिड़ंत में राहगीर बाल बाल बचते दिख हैं.

सांडों की कुश्ती से सड़क के दोनों तरफ अफरा तफरी मची रही. सांड लड़ते-लड़ते दुकानों में घुसने लगे। इस बीच कुछ दुकानदारों ने बमुश्किल आपस में लड रहे सांडों को अलग किया, लेकिन इस दौरान सांड दो बाइक सहित दुकानों के सामानों को रौंद गए, दोनों सांड की आपसी लड़ाई में कई राहगीर घायल भी हो गए।
सतना जिले के जैतवारा नगर परिषद में बीच सड़क पर भिड़े दो सांड, बाजार में मची अफरा-तफरी। pic.twitter.com/lyMBBnDS4C
— Satna Times (@satnatimes) February 8, 2024
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां आये दिन आवारा पशुओं से परेशान राहगीर व दुकानदार इनको पकड़वाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इनकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है