सतना,मध्यप्रदेश।।मायरा वेलफेयर सोसाइटी मैहर द्वारा आज पितृपक्ष के तृतीय दिवस में सोसाइटी की अध्यक्ष पायल टंडन ने अपने पूज्य पिता जी स्व. श्री सागर टंडन जी की याद में आज वृक्षारोपण कर इन पेड़ों की पूरी देखभाल करने का संकल्प लिया। मायरा वेलफेयर सोसाइटी विगत कई समय से समाज हित में लगातार काम करती आ रही है।
इसी कड़ी में आज संस्था द्वारा किए गए वृक्षारोपण में नीम, आम, पीपल के पेड़ लगाए जो की वातावरण के दृष्टिकोण से बहुत लाभदायक हैं। संस्था की अध्यक्ष पायल टंडन ने बताया कि हर किसी को पर्यावरण को दुरुस्त करने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए एवं लगाए हुए पेड़ों की देखभाल कर उन्हें पूर्णरूप में लाने का प्रयास करना चाहिए।
आज लगाए गए पेड़ आने वाली पीढ़ी के लिए और बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में सहायक होगा।वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में मायरा वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष पायल टंडन, सचिव राहुल मोहिंद्रा, कोषाध्यक्ष बीना टंडन, संस्था के सभी सदस्य एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।