होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Satna News :ब्रांडेड सीमेंट की बोरियों में भर कर बाजार में राखड़ की सप्लाई,फैक्ट्री में घुसते ही टीम रह गयी दंग..

Satna News :सीमेंट बनाने वाली कंपनियों के नाम की बोरियों में राखड़ (फ्लाई ऐश) भर कर उसे बाजार में सप्लाई करने वाली ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna news

Satna News :सीमेंट बनाने वाली कंपनियों के नाम की बोरियों में राखड़ (फ्लाई ऐश) भर कर उसे बाजार में सप्लाई करने वाली एक फैक्ट्री में रामपुर बाघेलान एसडीएम ने छापामार कार्यवाहीं की है। मौके पर सीमेंट और राखड़ से भरी 500 बोरियां और एक पिकअप वाहन भी जप्त किया गया है, जिसमें 55 बोरी नकली सीमेंट लोड थी।

Satna news

फैक्ट्री को सीज कर आगे की जांच के लिए कलेक्टर ऑफिस रिपोर्ट भेजने के साथ-साथ रामपुर बाघेलान पुलिस थाना को प्रकरण भेजे जाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान के एसडीएम आरएन खरे को रामनगर में सीमेंट कंपनियों की बोरियों में राखड़ भर कर उसे सीमेंट के नाम पर बेचे जाने की सूचना मिली।

एसडीएम ने दी दबिश

इसी आधार पर श्री खरे ने तहसीलदार सुजीत नागेश और पटवारियों के साथ फैक्ट्री में दबिश दी। वहां पर राखड़ से भरी मिली बोरियों और पिकअप वाहन को गोदाम के मालिक दलपत प्रताप सिंह की सुपुर्दगी में दिया गया है।

6 माह पहले किराए पर लिया था गोदाम

सूत्रों के मुताबिक रामनगर मझियार के दलपत प्रताप सिंह ने मुर्गी पालन के लिए सेड बनवाया था। मुर्गी पालन का काम बंद होने से सेड खाली पड़ा हुआ था। इस सेड को सीमेंट की ब्रिक्स और प्लेट बनाने 6 माह पहले रीवा जिले के सिरमौर निवासी दिनेश मिश्रा ने किराए पर लिया था। इसके बाद यहां पर ब्रिक्स या सीमेंट की प्लेट बनाने की बजाय दिनेश मिश्रा ने सीमेंट निर्माण में उपयोग होने वाले राखड़ कों सीमेंट कंपनियों की बोरियों में भर कर उसे बाजार में सप्लाई किया जाने लगा।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें