Satna News : सरपंच ने पेश की मिसाल, हिंदू रीति-रिवाज से कराई गरीब लड़की की शादी धूमधाम से

सतना,(सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, दीपू)।। सतना जिले के जनपद मुख्यालय मझगवां से 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत शाहपुर सरपंच विनोद शर्मा ने एक ऐसा नेक काम किया है, जो आज क्षेत्र मेे चर्चा का विषय बना है।शाहपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत गहिरा निवासी नथुनिया यादव जिनके पति जानकी यादव की मौत कोरोना की वजह से तीन वर्ष पूर्व हो गई थी। वह पूरी तरह से बेसहारा हो चुकी थी।

हाल ही में 3 जून को स्व. जानकी यादव की बड़ी लड़की प्रियंका यादव का विवाह पास के ही गांव में रज्जू यादव के पुत्र राजेश यादव से होना निश्चित हुआ था तब बेसहारा मां के सामने शादी के खर्चे के लिए आर्थिक संकट मुंह बाए खड़ा था।

इसे भी पढ़े – Satna News : फेरे लेकर Exam देने पहुंची दुल्हन, विदाई तक इंतजार करता रहा दूल्हा…

ऐसे में शाहपुर के सरपंच विनोद शर्मा ने शादी के सारे खर्चे की जिम्मेदारी लेने का बीड़ा उठाया। और फिर नियत तिथि को बड़े ही धूमधाम के साथ विधिवत हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी संपन्न करवाई एवं अपने मित्र स्वर्गीय जानकी यादव के ना रहने पर पिता के सारे फर्ज अदा किए और समाज के लिए एक मिसाल पेश की।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here