Satna News :एकेएस में गरिमा से मनाया गया शिक्षक दिवस

सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में शिक्षा दिवस गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया। इस मौके पर सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन के व्यक्तित्व, कृतित्व को अतिथियों ने व्यक्त किया। शिक्षा विभाग, कंप्यूटर डिपार्टमेंट और बायोटेक संकाय के साथ कई विभागों में दिवस पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। जिसमें टीचर्स के साथ स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सभागार में इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.ए.चोपड़े, प्रो.आर.एस. त्रिपाठी,डॉ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अवनीश कुमार सोनी, अमित कुमार सोनी के साथ विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे । सभी शिक्षकों का सम्मान श्रीफल देकर दिया गया। शिक्षक दिवस कार्यक्रम के मध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से प्रसार तालियों से गूंज उठा। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here