मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : जिंदा बकरे को निगल गया अजगर, देखे Live वीडियो

सतना।। सतना(satna) जिले अंतर्गत रामनगर के खारा गांव में 20 फिट लंबे खतरनाक अजगर ने एक बकरी को जिंदा निगल लिया. पहली बार ऐसी घटना की जानकारी सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. बकरा रामलाल पाल बड़ा इटमा का रहने वाला बताया जा रहा है. विशालकाय अजगर की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं।

बकरी को निगलने के बाद अजगर आराम कर रहा है और चलने की स्थिति में नहीं है. घबराए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा। कौतूहल और जिज्ञासा का विषय बने विशाल अजगर को देखने के लिए दूर-दराज के इलाकों से दर्शक खारा गांव पहुंचने लगे हैं, लेकिन अजगर के डर से कोई भी पास नहीं जा रहा है.

Satna News : जिंदा बकरे को निगल गया अजगर, देखे Live वीडियो
Image credit satna times

उधर, कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप से जोड़ रहे हैं तो तमाम अफवाहें भी चर्चा में हैं। वहीं वन्यजीव विशेषज्ञों ने बताया कि अगर अजगर किसी बड़े जीव को निगल जाए तो उसे पचाना थोड़ा समय लेने वाला काम हो जाता है. उसे खाना पचाने में तीन से चार दिन लग सकते हैं। इस दौरान अजगर ज्यादा हरकत नहीं कर पाता है।source patrika

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button