Satna News :एकेएस विश्वविद्यालय में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम
सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस विश्वविद्यालय में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. रश्मि अग्रवाल ने बताया कि 1 से 7 अगस्त तक हर साल विश्व स्तर पर वर्ल्ड बेस्ट फीडिंग वीक मनाया जाता है ताकि शिशु के लिए स्तनपान के महत्व को उजागर किया जा सके । यह दिन माता को सशक्त बनाने, परिवारों को शिक्षित करने और जागरूकता बढ़ाने वाली सहायक नीतियों को बढ़ावा देने का है।
अनुपमां एजुकेशन सोसाइटी को अध्यक्ष डॉ शैला तिवारी ने कहा की विश्व स्तनपान सप्ताह के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनेस्को, स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक समाज भागीदारी द्वारा समर्थन दिया जाता है ।2024 की थीम है अंतर को कम करना। सभी के लिए स्तनपान समर्थन का यह अभियान मिशन है। मां के स्तनपान के सफर के दौरान साथ ही यह भी दिखाएगा कि किस प्रकार परिवार, समाज,समुदाय और स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रत्येक स्तनपान कराने वाली मां का साथ दे सकते हैं।
इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी स्तनपान के बारे में अपनी राय रखी ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. शिखर त्रिपाठी ने कहा की नियमित स्तनपान से नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को 20% तक काम किया जा सकता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार की वूमेन फैकल्टी और छात्राएं खास तौर पर उपस्थित रही।