सतना।।मंहगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने जमकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारियों ने सतना सांसद गणेश सिंह के निवास का घेराव करने जा रहे थे, तभी सेमरिया चौक पर ही बैरिगेट्स लगाकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया, इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई,
यही नहीं प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए साथ ही सतना सांसद को इस्तीफा देने की मांग भी करी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वहां मौजूद सीएसपी महेंद्र सिंह तथा डीएसपी ख्याति मिश्रा ने अपनी बात शांतिपूर्ण ढंग से रखने के लिए कहा।
आप के जिलाध्यक्ष संजय बंका, ग्रामीण अध्यक्ष प्रशांत पांडेय, युवा अध्यक्ष राहुल सिंह समेत राजीव तिवारी और आप यूथ विंग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम सिंह बघेल ,अनुराग सिंह वगैरह ने बताया कि स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांसद निवास पर प्रदर्शन करने जा रहे थे।
हमारी मांग युवाओं को रोजगार दिलाने की है। लगभग एक घंटे तक चली नोकझोंक के बाद प्रदर्शनकारी मान गए और उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर सांसद से मुलाकात का समय निश्चित कराने की मांग की।