Satna News : गम्भीर वारदात के फिराक में लगे दो युवको को पिस्टल कारतूस के साथ पुलिस ने दबोचा
सतना।। सतना जिले थाना कोटर को दि. 29.10.22 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की 02 व्यक्ति अवैध रूप से शस्त्र रखकर गंम्भीर वारदात करने की फिराक में है सूचना पर थाना पुलिस व मय हमराही साक्षी को तलब कर मुखबिर के बताये स्थान पर सिंह ढाबा अबेर पहुची जहां 02 व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछा गया बाद ढाबा की तलाशी ली गयी तो ढाबा के अंदर खटिया में गद्दे के नीचे एक पिस्टल पायी गयी जिसे हमराही स्टाफ व गवाहों के समक्ष खोलकर देखा गया तो 4 जिंदा कारतूस मैगजीन में लोड पायी गयी।
जो गवाहों के समक्ष मौके पर अनलोड कराया गया तथा संदेहियों के अधिपत्य में पायी गयी पिस्टल कारतूस का पंचनामा तैयार किया गया एवं संदेहियों को पिस्टल एवं कारतूस रखने के संबंध में बैध कागजात चाहा गया जिनके द्वारा कोई दस्तावेज न होना बताये आरोपीगणों को अपने अधिपत्य में बिना किसी लायसेंस के पिस्टल एवं कारतूस रखना अपराध धारा 25,27,35 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से आरोपीगणों के कब्जे से पिस्टल एवं कारतूस समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया ।
यह भी पढ़े – Satna News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया सी.एम.राइज. स्कूलों का वर्चुअल उदघाटन
आरोपीगणों को मामले में गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गवाहानों के समक्ष मौके पर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी कि सूचना उनके परिजनों को दी गयी विवेचना जारी है।पंजीबद्ध अपराध क्रमांक धारा
अप.क्र.271/22 धारा 25/27-35 आर्मस एक्ट के तहत की गई आरोपी से जब्त मशरुका 01 पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस मिले है गिरफ्तार आरोपी का नाम विपिन सिंह उर्फ सुभाष पिता लालमन सिंह उम्र 28 वर्ष, सर्वेश सिंह पिता लवकुश सिंह उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी अबेर थाना कोटर के है। इसमे कोटर थाना प्रभारी उप निरी.श्रीराम सनोडिया, si बीएस तोमर, asi नरेश सिंह बघेल, hc देवेंद्र सेन प्रवीण तिवारी, दिलीप तिवारी आर.दिलीप यादव, धीरज यादव विपिन द्विवेदी, राज कुमार, विकास चौधरी म.आर.अर्चना सिंह की भूमिका सराहनीय रही।