Satna News :नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
SATNA NEWS, सतना।। सतना जिला अंतर्गत सिंहपुर थाने में फरियादिया X ने दिनांक 30.10.22 को थाना सिंहपुर जिला सतना की उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि मेरी Y दिनांक 29/10/22 को दोपहर 02.30 बजे मजदूरी करने गई थी, जब शाम तक वापस नही आई तो मैं तथा मेरा लड़का पता किये, तो नातिन Y का कोई पता नही चला।
जिसका हुलिया रंग – सावला, बदन – इकहरा, कद 5 फिट, पहनावा हरे रंग की फ्रांक पहने है । मुझे ऐसा लगता है कि मेरी नातिन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है । पता तलाश करने पर न मिलने पर थाना रिपोर्ट करने आयी हूं । फरियादिया की रिपोर्ट अपराध क्र.350/22 धारा 363 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान ववेचना अपह्ता की पता तलास किया गया जो अपह्ता दिनांक 28.05.23 को दस्तयाब हुई जिससे पूछताछ करने पर बताया कि रज्जन गौंड निवासी शिवराजपुर क बहला फसलाकर भगा ले गया एवं गलत काम किया है ।
इसे भी पढ़े – Satna News :सरफिरे आशिक ने रीवा से सतना आकर घर में महिला पर चाकू से हमला व घर मे फेका बम,जाने क्या है पूरा मामला
पीडिता के कथनों से प्रकरण में धारा 366,376, 376 (2)(n) ता.हि.5/6 पाक्सो एक्ट का बढाया गया है एवं आरोपी रज्जन गौंड पिता नंदी लाल गौड निवासी शिवराजपुर का पता तलास किया गया जो दस्तयाब हुआ जिसे गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया गया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय नागौद में किया गया ।माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को पजल नागौद में दाखिल कराया गया है ।इस कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका में उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर ,सउनि अमृतलाल वर्मा,सउनि दीपक कुमार,प्र.आर.राजेश दुबे ,आर.09 राजेश कोल,म.आर.कुसमलता सिंगरौल रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक