Satna News :राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का प्रथम नगर आगमन कल
Satna News :राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी 29 नवंबर को मैहर और सतना जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्रीमती बागरी जबलपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10ः30 बजे मैहर पहुंचकर विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी और अन्य जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट करेंगी।
प्रातः 11ः30 बजे मां शारदा देवी मंदिर में मां शारदा के दर्शन करेंगी और सर्किट हाउस मैहर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी। इसके उपरांत उचेहरा के लिये प्रस्थान कर दोपहर 1ः15 बजे स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगी।
इसे भी पढ़े – Satna Times की खबर पर लगी मुहर, प्रतिमा बागरी बनी राज्यमंत्री
राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी उचेहरा से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस सतना पहुंचेंगी। इसके उपरांत दोपहर 2ः30 बजे पार्टी कार्यालय भरहुत नगर में वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी का अपरान्ह 4ः30 बजे से सर्किट हाउस सतना में समय आरक्षित रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर