मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News :राज्यमंत्री ने मेडीकल कॉलेज का किया निरीक्षण
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2024/01/1705172563040-780x470.jpg)
Satna News :नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शनिवार को मेडीकल कॉलेज सतना का निरीक्षण किया। उन्होने कॉलेज के विभिन्न ब्लाक का भ्रमण करते हुये अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मेडीकल की पढ़ाई के संबंध में चर्चा कर कोर्स की गतिविधियों कें बारे में जानकारी ली।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2024/01/1705172563040-300x200.jpg)
राज्यमंत्री ने मेडीकल कॉलेज प्रबंधन से कहा कि कॉलेज संचालन के लिये जिन भी आवश्यक संसाधन की कमी है, उसकी जानकारी उपलब्ध करायें। संसाधनों की पूर्ति के लिये शासन स्तर से मंजूरी दिलाने का काम किया जायेगा। मेडीकल कॉलेज पहुंचकर राज्यमंत्री ने वहां के स्टाफ एवं स्टुडेंट्स से उनकी समस्यायें जानी और निराकरण का आश्वासन दिया।