मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :Aks University में उद्घाटित हुई मध्य प्रदेश की पहली माइनिंग स्टूडेंट चैप्टर

SATNA NEWS ,सतना।। सोल ऑफ़ इंडिया अवार्ड 2023 इन ब्रिटिश पार्लियामेंट हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स से सम्मानित और आउटलुक सर्वे 2022 में इंडिया’ की बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की कड़ी में 25वी रैंक हासिल एकेएस विश्वविद्यालय सतना में देश की सबसे पुरानी प्रोफेशनल संस्था माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सातवां स्टूडेंट चैप्टर ओपन किया। भारत के प्रमुख शिक्षा संस्थानो में माइनिंग स्टूडेंट्स के चैप्टर ओपन किए गए है इसी कडी में सतना के एकेएस विश्वविद्यालय में स्टूडेंट चैप्टर ओपन किया गया।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

इसका उद्घाटन करते हुए माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,जबलपुर चैप्टर के चेयरमैन और रीजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस,इंडियन ब्यूरो आफ माइन्स श्री पुखराज नैनीवाल ने संत जी की कविता से अपना व्याख्यान प्रारंभ किया और कहा कि थोड़ा धीरज रख,थोड़ा और जोर लगाता चल,किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है ,इस मौके पर उन्होंने कहा की माइनिंग के क्षेत्र की पूर्व धारणाओं को नए इंजीनियर को तोड़ना होगा,एडवांस टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग और मल्टी स्किल्ड मैनपॉवर भविष्य की जरूरत है ।

इसे भी पढ़े – Singrauli News :सिंघी वाटरफाल में डूबा युवक,तलाश में जुटी पुलिस ,दर्जनभर युवक गये थे पिकनिक मनाने

उन्होंने कहा की कलेक्टिव विजन हमें इस दिशा में आगे ले जाएगा। सर्वप्रथम उन्होंने 77वें स्वतंत्रता दिवस की सभी उपस्थित जनों को शुभकामनाएं देते हुए माइनिंग चैप्टर के समस्त पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी उसके उद्देश्यों पर उन्होंने विस्तार से चर्चा भी की।अंत में उन्होंने कहा की काम ऐसा करो कि नाम हो जाए या नाम ऐसा करो कि कम हो जाए। उन्होंने एकेडमिक्स के क्षेत्र में एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किए जाए गौरवपूर्ण कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एकेएस के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने मंच से अतिथियों का स्वागत करते हुए सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की माइनिंग के क्षेत्र में गर्ल्स की संख्या बढे इसके लिए एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय में गर्ल्स स्टूडेंट्स की फीस में 50 फ़ीसदी की छूट प्रदान की जाती है ।

इसे भी पढ़े – सतना में 5 साल की मासूम के साथ रेप, जेल से बाहर आते ही आरोपी ने किया मासूम से रेप

इसी के साथ उन्होंने चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय के कार्यों का खाका भी खींचा।उन्होंने कहा कि पृथ्वी को अगर बचाना है तो हमें सस्टेनेबिलिटी का ध्यान रखना होगा ।आगे की पीढ़ियों के लिए धरती तभी सुरक्षित होगी जब हम तकनीकी रूप से सुदृढ़ और प्रकृति सम्मत कार्य करेंगे । सुरक्षित और प्रोडक्टिव माइनिंग के लिए जरूरी है कि हम टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करें।कार्यक्रम में आए अतिथियों का उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि प्रोफेशनल्स को स्टूडेंट्स के साथ डिस्कशन का मौका मिलता है तो उन्हें विकास के रास्ते भी पता चलते हैं।इंजीनियरिंग डीन डॉ.जी. के. प्रधान के प्रोत्साहन से स्टूडेंट चैप्टर कि स्थापना हुई और 150 से ज्यादा माइनिंग छात्र इसमें मेंबर बने है।भारत सरकार के खान मंत्रालय के संस्थान, इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के जबलपुर रीजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस श्री पुखराज नेनीवाल उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे और छात्रों से वृहद संवाद करते हुए उन्होंने कहा की यह चैप्टर स्टूडेंट्स में खनन इंजीनियरिंग के प्रति लगाव बढ़ाएगी और नई तकनीकी के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराएगी।

इसे भी पढ़े – विंध्य क्षेत्र में व्याप्त बिजली की भीषण समस्या को लेकर बीजेपी विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

इस बारे में जानकारी देते हुए इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी.के. प्रधान ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय सतना नए सिरे से माइनिंग में उन्नत कार्यों को शामिल करती है। जिससे पूर्व स्टूडेंट्स और वर्तमान के सभी स्टूडेंट लाभान्वित हो सके। स्टूडेंट चैप्टर के इलेक्शन में एकेएस विश्वविद्यालय के आशीष कुमार चतुर्वेदी ,बीटेक फिफ्थ सेमेस्टर माइनिंग संकाय प्रेसिडेंट निर्वाचित किए गए हैं। उनके साथ सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को पदऔर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में हुए क्विज और पोस्टर प्रेजेंटेशन के विजेताओं को मंच पर बुलाया गया और अतिथियों द्वारा उन्हें प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार पाकर इनके चेहरे खिल उठे। एकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.ए.चौपाडे ने कहा की डॉक्टर अंबेडकर ने माइनिंग के सभी वर्गों के लिए अनेक कार्य किए हैं। स्टूडेंट चैप्टर के खुलने से माइनिंग के क्षेत्र में स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप,प्लेसमेंट और कार्य करने के अनेक मौके मुहैया होंगे और इस सब की क्रेडिट इंजीनियरिंग डीन डॉक्टर जी.के.प्रधान को जाती है जिनके प्रयासों से एकेएस विश्वविद्यालय में स्टूडेंट चैप्टर स्थापित हो सका।

इसे भी पढ़े – BJP ने एमपी और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी.के.प्रधान ने स्टूडेंट चैप्टर की विषय वस्तु की संपूर्ण जानकारी उपस्थित जनों को प्रदान की। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से माइनिंग संकाय के स्टूडेंट्स ने हटी गोल्ड माइंस लिमिटेड के बारे में प्रेजेंटेशन दिया जिसे काफी सराहा गया। कार्यक्रम में चेयरमैन श्री पुखराज नैनीवाल और सचिव का स्वागत विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने शॉल प्रदान करके किया। स्वागत भाषण डॉ.बी.के.मिश्रा ने देते हुए विश्वविद्यालय की एकेडमिक एक्सीलेंस और अन्य व्यवस्थाओं पर जानकारी शेयर की। स्वागत भाषण और माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जानकारी श्री पी.उपाध्याय,सेक्रेटरी,जबलपुर चैप्टर ने दी। सतना सीमेंट ,बिरला कॉरपोरेशन के राजेश चौबे ने संबोधित करते हुए स्टूडेंट चैप्टर पर बात की। कार्यक्रम का सफल संचालन फैकेल्टी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख माइनिंग अधिकारी, इंजीनियर,माइनिंग ऑनर्स,स्टूडेंट शामिल हुए।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।कार्यक्रम के अंत में वोट आफ थैंक्स श्री पी.के.पलित्त ने देते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रिज्म सीमेंट, बिरला सीमेंट, मैहर सीमेंट, एनएमडीसी पन्ना, डाला सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, बिरला सीमेंट, सतना,केजेएस सीमेंट, मैहर के अधिकारी और प्रतिनिधि खास तौर पर उपस्थित रहे।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button