सतना।।आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस चिलचिलाती गर्मी के बीच सतना के चौराहों पर नांद रख बेजुबान जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था की गई जैसा कि हम सभी को पता है इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जिस कारण से जीव जंतु बेजुबान जानवर पानी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं जिस को मद्देनजर रखते हुए आरंभ समिति द्वारा विभिन्न चौराहों पर नांद रखी गई।
बेजुबान जानवर उनके लिए पानी की व्यवस्था की गई आज समिति द्वारा विभिन्न चौराहों पर नांद रखी गई जिसमें पहली नाद क्राइस्ट ज्योति स्कूल के सामने एवं दूसरी नाद कोठी मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास रखी गई समिति के सदस्यों ने आग्रह किया है।
इसे भी पढ़े – MP : देश की अखण्डता के वैभवशाली स्वरूप के बारे में लोगों को बताएं – राज्यपाल श्री पटेल
कि आप सभी अपने घर के पास इस प्रकार की नाद रखें और बेजुबान जानवरों की रक्षा करें आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष रावेद्र सिंह परिहार ,अभिषेक सेन ,आशु गुप्ता एवं आदि सदस्य मौजूद रहे।
सतना टाइम्स ऐप डाउनलोड करने के लिए अभी क्लिक करे