Satna News :एकेएस यूनिवर्सिटी में प्रतिज्ञा आईएएस एकेडमी भोपाल के डायरेक्टर डॉ.अनिल उपाध्याय का व्याख्यान
![एकेएस यूनिवर्सिटी में प्रतिज्ञा आईएएस एकेडमी भोपाल के डायरेक्टर डॉ.अनिल उपाध्याय का व्याख्यान।](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0041-780x470.jpg)
Satna News :विश्वविद्यालय के केंद्रीय सभागार में प्रतिज्ञा आईएएस एकेडमी,भोपाल के डायरेक्टर डॉ.अनिल उपाध्याय ने करियर गाइडेंस के लिए एकेएस के छात्र-छात्राओं से संवाद किया। सोमवार को एकेएस यूनिवर्सिटी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम में छात्रों के विशाल समूह को संबोधित करते हुए डॉ.अनिल उपाध्याय ने कहा की यूपीएससी पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अवसर अब इसी क्षेत्र में उपलब्ध होंगे।
प्रतिज्ञा कोचिंग के डायरेक्टर डॉ.अनिल उपाध्याय ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जिससे छात्र छात्राएं लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि देश के लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविदों के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी जिससे विंध्य क्षेत्र के युवाओं और एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। प्रतीज्ञा आईएएस कोचिंग संस्थान भोपाल के डायरेक्टर डॉ.अनिल उपाध्याय को विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने विश्व सरकार पर माननीय कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी की विश्व शांति की अवधारणा पर लिखी पुस्तक भी भेंट की।
विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इसे अच्छा अवसर बताया। इस मौके पर भोपाल के पूर्व उप सचिव उच्च शिक्षा डॉ.एस.डी.सिंह ने भी अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में कुलपति,प्रो.बी.ए. चोपडे, प्रतिकुलपति डॉ.हर्षवर्धन,प्रो.जी.सी.मिश्रा, प्रो.एल.एन.शर्मा, डॉ.सुधीर जैन के साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं सभागार में उपस्थित रहे।