मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : क्लास रूम में “पतली कमरिया मोरी हाय हाय” अश्लील गाने के साथ शिक्षिका व छात्राओं ने लगाए जमकर ठुमके,Video वायरल

सतना(SATNA NEWS)।। डीजे पर बजने वाले फूहड़ गाने अपने से निकलकर बच्चों की क्लास तक पहुंच गए। स्कूलों में राष्ट्रगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम को छोड़ छात्र शिक्षक अश्लील गानों पर ठुमके लगाकर संस्था को तार-तार कर रहे हैं।शादी की पाटियों में सुनाई देने वाले पतली कमरिया मोरी हाय हाय (patli kamariya mori hay hay) जैसे गाने स्कूलों(school) के लिए अब आम बात हो गई है।

एक ऐसा ही वीडियो(video) सोमवार को सोशल मीडिया(social media) में वायरल हुआ। इसमें एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका छात्राओं के साथ क्लास में पतली कमरिया गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो मैंहर(maihar) विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक शाला धतूरा का बताया जा रहा है।

स्कूल की मर्यादा के विपरीत स्कूल की क्लास रूम मे खुलेआम अश्लील गाने टेबिल व बेंच पर चढ़कर डांस कर रही छात्रों का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।अब देखना यह होगा कि स्कूल के जिम्मेदार प्राचार्य इस पर क्या कार्यवाही करते है।

source Patrika

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button