होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Satna News :भोपाल में 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में छोटे भाई के नाम लिखी आखिरी चिट्ठी

Bhopal News :राजधानी के कटारा हिल्स क्षेत्र की ग्लोबल पार्क सिटी में सातवीं कक्षा की छात्रा ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर जान ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भोपाल में 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में छोटे भाई के नाम लिखी आखिरी चिट्ठी

Bhopal News :राजधानी के कटारा हिल्स क्षेत्र की ग्लोबल पार्क सिटी में सातवीं कक्षा की छात्रा ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। 13 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा— “मेरा कंप्यूटर, टेबल और कमरा छोटे भाई को दे देना और जरूरतमंद को देहदान कर देना। आपकी प्यारी बेटी।”

भोपाल में 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में छोटे भाई के नाम लिखी आखिरी चिट्ठी

जानकारी के अनुसार, सुबह बच्ची स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। उसकी सिविक्स की कॉपी बैग में नहीं मिली। जब मां ने पूछा तो उसने कहा कि कॉपी घर पर नहीं है। इस पर मां ने उसे डांट दिया और बड़े बेटे को स्कूल छोड़ने चली गईं। इसी दौरान पिता भी छोटे बेटे को स्कूल छोड़ने बाहर चले गए।

सतना की है छात्रा

करीब 9 बजे जब माता-पिता घर लौटे तो उन्होंने देखा कि बेटी स्कूल बेल्ट और कपड़े के सहारे फंदे से लटकी हुई थी। तुरंत उसे उतारकर निजी अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद एम्स भोपाल भी पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़े – रीवा में आवारा कुत्तों पर नकेल, 4000 अवारा कुत्तों की होगी नसबंदी, निगम ने जबलपुर की कंपनी को दिया ठेका

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, मृतका के पिता मूल रूप से सतना के रहने वाले हैं और भोपाल में कंस्ट्रक्शन से जुड़ा काम करते हैं। परिवार में पत्नी और दो बेटे (15 व 5 वर्ष) हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें