Satna News :उच्च शिक्षा मंत्री का सतना दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
SATNA NEWS।। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 5 अगस्त को सतना आएंगे। डॉ. यादव सतना और चित्रकूट के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा रात्रि 9.20 बजे मैहर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार वे 5 अगस्त की प्रातः 4.55 बजे ट्रेन से सतना आकर सर्किट हाउस में अल्प विश्राम करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव प्रातः 7.30 बजे चित्रकूट पहुंचकर देव स्थान के दर्शन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 12 बजे सतना पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। डॉ. यादव दोपहर 12.30 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सांसद श्री गणेश सिंह के निवास पर जाकर उनके पिता स्वर्गीय कमलभान सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री दोपहर 1.15 बजे शहीद पदमधर सिंह पीजी शासकीय महाविद्यालय सतना में नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 7 करोड़ की लागत से निर्मित छात्रावास प्रयोगशाला सभागार कम्प्यूटर लैब कक्षाओं का लोकार्पण करेंगे।
इसे भी पढ़े – Rewa News : शिक्षा विभाग के बाबू को 10 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
उच्च शिक्षा मंत्री सायं 5 बजे शासकीय महाविद्यालय मैहर के नवीन भवन तथा छात्रावास का लोकार्पण करने के बाद 6.30 बजे मैहर माता मंदिर में मां शारदा के दर्शन करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री मैहर से रात्रि 9.20 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल जाएंगे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक