Satna News :माधवगढ़ माध्यमिक बालक शाला में छात्र से मारपीट करने वाले प्रधानाध्यापक निलंबित

SATNA NEWS,सतना।। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संतोष कुमार त्रिपाठी ने सोहावल विकासखंड के माधवगढ़ संकुल के शासकीय माध्यमिक शाला माधवगढ़ के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार त्रिफला को कक्षा 8वीं के छात्र के साथ मारपीट कर दंड दिए जाने का आरोप प्रमाणित होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अभी हाल में 11 अगस्त को संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र की मारपीट कर शारीरिक दंड देने का वीडियो (viral video) सोशल मीडिया (social media) में वायरल हुआ था। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच समिति गठित कर मामले की जांच कराई गई।
आरोप सही पाए जाने पर संयुक्त संचालक रीवा ने प्रधानाध्यापक के इस कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत गंभीर कदाचरण मानते हुए संबंधित प्रधानाध्यापक श्री त्रिफला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बीईओ कार्यालय रामपुर बघेलान से संबद्ध किया गया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक