Satna News :AKS विश्वविद्यालय में फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230731-WA0082-780x470.jpg)
सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के विवेकानंद सभागार में 29 जुलाई को कार्यक्रम के मंच पर एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोफेसर बी.ए. चौपाडे, डॉ हर्षवर्धन, डॉ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, इंजी.आर/. के. श्रीवास्तव, डॉ. राजेश सक्सेना,पूर्व प्रिंसिपल साइंटिस्ट मैप कास्ट,भोपाल मंचासीन रहे । करिकुलम डेवलपमेंट एंड टीचिंग एंड लर्निंग विषय पर 6 दिनों में हुए विमर्श पर फैकल्टी से बात करते हुए अतिथियों ने सारगर्भित विचार रखे।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230731-WA0082-300x186.jpg)
यह कार्यक्रम एकेएस यूनिवर्सिटी (aks university) ,सतना, इंटरनल क्वालिटी एसेसमेंट सेल और फैकल्टीज ऑफ नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेंनिंग एंड रिसर्च,भोपाल, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया,न्यू दिल्ली के कोलैबोरेशन से संपन्न हुआ। जिसमे विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर और फैकेल्टी मेंबर्स की खास तौर पर उपस्थिति रही। 29 जुलाई को शोध आधारित अध्ययन और अध्यापन पर प्रो. बी. ए.चौपाडे ने विश्लेषणात्मक व्याख्यान दिया। रिसर्च प्रोजेक्ट प्रपोजल और ई कंटेंट डेवलपमेंट पर डॉ.अतुल मिश्रा,एसोसिएट प्रोफेसर नाइटर भोपाल ने फैकल्टीज से विमर्श किया।
इसे भी पढ़े – Satna जिले में संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का बेला से प्रवेश ढोल-नगाड़े और कलश दिखाकर हुआ भव्य स्वागत
समूह चर्चा में फैकल्टीज के साथ फीडबैक सत्र के दौरान कोर्स कंटेंट, प्रिपेरेडनेस ऑफ द फैकेल्टी ,क्वालिटी आफ टीचिंग, इंफॉर्मेशन ऑफ द लेक्चर कंटेंट और फ्रूटफूलनेस ऑफ द लेक्चर पर फैकल्टीज के फीडबैक काफी प्रेरणास्पद रहे। व्याख्यान के दौरान सीखी गई पांच प्रमुख बिंदु पर जानकारी लेने के साथ ही फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम करिकुलम डेवलपमेंट इन एनहांसिंग टीचिंग एंड लर्निंग पर फैकल्टीज कैसे व्याख्यान के दौरान सिखाई बातों को अमल में लाएंगे, इस बात पर भी जानकारी ली गई। कुल मिलाकर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम बेहद सफल रहा। कार्यक्रम समापन की बेला में भव्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
इसे भी पढ़े – Rewa News :जीवन दान देने के लिए एक बार फिर वरदान साबित हुआ मिनरवा द मेडिसिटी अस्पताल
जिसमें वन वीक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन करिकुलम डेवलपमेंट एंड हैंड्स इन टीचिंग एंड लर्निंग विषय में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतिभागियों को सिखाई गई बातों को अमल में लाने की सलाह वरिष्ठ जनों ने दी और उन्हें वर्तमान विविधताओं से परिचित कराने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, डॉ. कमलेश चौरे और डॉक्टर अखिलेश ए. बाऊ थे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक