Satna News :एकेएस यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग में एकलव्य कार्यक्रम का आयोजन
Satna News : एकेएस विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में एकलव्य कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी 2025 को किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ ने सुरक्षित एवं सतत निवेश की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। मुख्य प्रशिक्षक सीए प्रसन्ना पंगम ने बताया कि एनएसडीएल के मुख्य कार्यों में अंशों को डीमैट रूप में परिवर्तित करना, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट की सेवाएं प्रदान करना,प्रतिभूतियों को सुरक्षित रखना आदि शामिल है।
छात्रों को निवेश के प्रति जागरूक करना, डीमैट खाता खोलना, प्रतिभूतियों को कैसे सुरक्षित रखा जा सके ऐसी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ.धीरेंद्र ओझा,विभाग अध्यक्ष और कार्यक्रम को सफल बनाने में भारती त्रिपाठी, विनीत कुमार पांडे,श्री कृष्ण झा एवं राहुल सिंह,विपिन कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा।
गौरतलब है कि विभाग के द्वारा समय समय पर छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसे वित्तीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की सफलता पर एकेएस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वाणिज्य विभाग एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।