सतना,मध्यप्रदेश।।चतुर्थ जिला योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप 10 अगस्त को होगी।सतना जिला योग स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष जिले की चौथी योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। सतना योगासन स्पोर्ट्स व एमपीवाईएस के तत्वाधान में जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में सब जूनियर भाग में वर्ष 9 से 14 वर्ष, जूनियर 14 से 18 वर्ष, सीनियर 18 से मास्टर चैंपियनशिप में सीनियर 28 से 35 वर्ष, 36 से 45 वर्ष, 45 से 55 वर्ष में महिला पुरुष भाग ले सकेंगे।
खिलाड़ी ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक सिंगल आर्टिस्टिक, पेयर रिदमिक सिंगल, रिदमिक पेयर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिले से चिन्हित और विजेता राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सतना के लोगो व नवयुवकों के मध्य योग की जन जागृति लाना है।प्रोचांसलर अनत कुमार सोनी ने कहा की योग विषय की बढ़ती मांग एवं योग शिक्षको की कमी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने योग विभाग का संचालन किया जा रहा है जहा पर सतना सहित देश के विभिन्न प्रदेशों के छात्र योग विषयक अध्ययन प्राप्त कर रहे है।
विश्वविद्यालय का अनुबंध पतंजलि के साथ हो चुका है जिसका लाभ योग विभाग के छात्रों को प्राप्त होगा। छात्र पतंजलि में जाकर ट्रेनिंग इत्यादि भी प्राप्त कर सकते है। श्री हर्षवर्धन श्रीवास्तव जी ने कहा की कला वर्ग से बैचलर हिंदी, इंग्लिश,भूगोल,राजनीति ,संस्कृति इत्यादि कर चुके छात्रों के लिए एम.ए.योग कैरियर का उत्तम साधन बन सकता है। इस अवसर पर डा.दिलीप तिवारी, योग विभाग, उपाध्यक्ष डा.हेतराज सिंह, सचिव शुशील कुशवाहा, सह सचिव प्रशांत कुमार गौतम, मुकेश तिवारी,आशीष वाजपेई, कन्हैया सिंह एव योग विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।