Satna News :इज्जत बचाने बहु ने ससुर की कर दी थी हत्या, सनसनी खेज वारदात का 48 घण्टे में पुलिस ने किया खुलाशा

सतना।। 3 जून की सुबह सतना के सेमरी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 65 साल के बुजुर्ग चंद्रभान द्विवेदी की लहूलुहान लाश गांव वालों ने उनके घर पर देखी,, सर पर गंभीर चोट के निशान थे और प्रथम दृष्टया मामला चोरी और हत्या का प्रतीत हुआ,, पुलिस ने जब मामले की जांच परत दर परत शुरू की तो चौका देने वाले तथ्य सामने आए,, हत्यारा कोई और नहीं बल्कि बुजुर्ग की छोटी बहू निकली जितना चौका देने वाला यह खुलासा था,, घटना की वजह भी उतनी ही हैरान कर देने वाली थी।
सतना के कोटर थाना अंतर्गत सेमरी गांव से पुलिस को सूचना मिली कि गांव के चंद्रभान द्विवेदी की लहूलुहान लाश उसके घर पर पड़ी है,, चंद्रभान की उम्र लगभग 65 वर्ष थी जिसकी बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। आसपास का सामान भी बिखरा पड़ा था अलमारी और पेटी खुली हुई थी। मामला प्रतीत हुआ की चोरी करने के उद्देश्य अज्ञात व्यक्ति ने वृद्ध की हत्या कर दी होगी।
इसे भी पढ़े – धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती हैं MBBS की छात्रा शिवरंजनी, जाने कौन है शिवरंजनी…?
मामले की जांच पुलिस ने शुरू की और शक की सुई अंत में मृतक की छोटी बहू पर घूम घई,, जब मृतक की छोटी बहू से पूछताछ की गई तो चौका देने वाला मामला सामने आया,, घटना को अंजाम देने वाली मृतक चंद्रभान की छोटी बहू की निकली,, जिसने लकड़ी के गुटके से पीट-पीटकर अपने ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी थी।पुलिस ने बताया कि मृतक चंद्रभान अपनी बहू पर बुरी नजर रखता था।
इसे भी पढ़े – UPSC टॉपर स्वाती शर्मा का मैहर विधायक ने किया सम्मान
3 तारीख की सुबह 4:00 बजे जब मृतक की छोटी बहू घर पर अकेली थी।तो उसका हाथ पकड़कर ससुर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की,, जिसके विरोध में छोटी बहू ने लकड़ी का एक गुटका उठाकर अपने ससुर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया,, इस हमले में चंद्रभान के सर और शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई,,, जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक