Satna News : शांतिपूर्ण मतदान कराने परसमनिया अंचल के गांव-गांव घूमें कलेक्टर और एसपी
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220624-WA0018-780x470.jpg)
सतना ।।मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार पहले चरण का मतदान शनिवार 25 जून 2022 को संपन्न होगा। इसमें जिले के विकासखंड सोहावल, उचेहरा और मझगवां की ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच पद के लिये मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जायेगा।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220624-WA0018-1024x630.jpg)
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण कर पंचायत चुनाव के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है
और स्थानीय मतदाताओं से संवाद स्थापित कर उनसे निर्भीक होकर मतदान करने के लिये आग्रह किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पहले चरण के पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, विधि-सम्यक और भयरहित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से विकासखंड उचेहरा के दूर-दराज और परसमनिया के पहाड़ी अंचल स्थित गांवो का भ्रमण किया। कलेक्टर और एसपी ने विकासखंड उचेहरा की ग्राम पंचायत महाराजपुर पहुंचकर ग्रामीणजनों से चर्चा की और मतदाताओं को 25 जून को होने जा रहें स्थानीय पंचायत चुनाव में मतदान करने की समझाईस दी। उन्होने कहा कि क्षेत्र के मतदाता बिना किसी भय के मतदान में हिस्सा लें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामवासियों को समझाईस देते हुये कहा कि स्थानीय निर्वाचन का क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। आप सभी मतदान के महत्व को समझते हुये अपने क्षेत्र के विकास के लिये आगे आकर मतदान करें और एक योग्य प्रतिनिधि का चयन करें। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने कहा कि मतदाता किसी के वोट के लिए बहकावें में ना आवे, प्रलोभन ना स्वीकारे, कोई धमकाए तो प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत करने में नहीं घबरायें। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध की गई शिकायतों का अधिकारियों द्वारा पूरी तत्परता से निराकरण किया जायेगा। प्रशासन द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के लोंगो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद दोनो अधिकारियों ने तिघरापाठा और पहाड़ी अंचल के गांव परसमनिया का भ्रमण किया और यहां के नागरिकों से भी मतदान में हिस्सा लेने का आग्रह किया। भ्रमण के दौरान एसडीएम उचेहरा एचके धुर्वे और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।