Satna News :सीएम शिवराज ने सतना जिले के 1887 मेधावी छात्रों को लैपटाप खरीदने 25-25 हजार रूपये किये अंतरित
सतना।। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को लाल परेड ग्राउंड भोपाल के मैदान में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह में प्रदेश भर के 78 हजार 641 विद्यार्थियों को लैपटाप खरीदने 25-25 हजार रूपये के मान से 196 करोड़ रूपये की राशि खातों में अंतरित की। अब तक योजना में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के 3.42 लाख विद्यार्थियों को 855 करोड़ रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जा चुकी है। सतना जिले में कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में दिखाया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों को अंतरित की गई राशि में सतना जिले के 1887 मेधावी छात्र-छात्राओं के खाते में 25-25 हजार रूपये की राशि लैपटाप खरीदने अंतरित की गई है। सतना शहर की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती सुस्मिता सिंह परिहार भी शामिल हुई।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक