Satna News :PM आवास योजना में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा,धन्नासेठों ने घर आवंटन करवा कर किराए पर दिए मकान
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2024/01/Picsart_24-01-10_14-19-22-810-780x470.jpg)
Satna News :सतना पीएम मोदी ने गरीबों अवासहीनों को स्थायी पक्का आवास देने की योजना बनाई वह भी भ्रष्टाचार की जद में आ गई।सतना शहरी क्षेत्र में कॉलोनी विकसित कर आवास आवंटन के लिए अपनाई गई प्रक्रिया का नाजायज फायदा उठाते हुए तमाम धन्नासेठों ने घर खरीद लिया।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2024/01/Picsart_24-01-10_14-19-22-810-300x169.jpg)
इन घरों में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक किराएदर पर हमला हो गया,, जिसके बाद अब नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा लीपापोती शुरू की जा रही है। सतना शहर के 45 वार्ड में रहने वाले आवासहीनों के लिए उतैली और कृपालपुर में कुल 2712 आवासों का निर्माण 188.26 करोड़ की लागत से कराया गया।
यह आवास उन लोगों को दिए जाने थे, जिनके पास शहर में जमीन का कोई टुकड़ा और उनके पास कोई पक्का घर भी नहीं था।इस बीच नगर निगम के द्वारा की गई आवंटन प्रक्रिया में नगर निगम के पूर्व पार्षद, उनके नजदीकी रिश्तेदार, तमाम व्यापारियों को अवास दे दिया गया।यह आवंटन नगर निगम के प्रभारी ईई अरुण तिवारी के कार्यकाल में संपन्न हुए। जिसको लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।
इसे भी पढ़े – सतना शहर से रेल माल गोदाम बाहर करने महापौर से मिले सतना चेंबर के प्रतिनिधि
अरुण तिवारी के द्वारा व्यक्तिगत आवास वाली सूची में भी कई अपात्रों को लाभ देने का कारनामा किया गया था।वही सतना महापौर ने मामले को सज्ञान में लेते हुए कहा है कि इसकी हम जांच करवाएंगे और गलत करने वालो पर कार्यवाही करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं