Satna News : रामनगर में 4.34 करोड़ लागत के शासकीय महाविद्यालय का हुआ भूमि पूजन

सतना ।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह सोमवार को विकासखंड रामनगर के शासकीय महाविद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुये। राज्यमंत्री श्री पटेल और सांसद श्री सिंह ने रामनगर के 4 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत के बनने वाले शासकीय महाविद्यालय रामनगर का भूमि पूजन कर महाविद्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार, महिला बाल विकास की सभापति तारा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष माया पांडेय, उपाध्यक्ष प्रियंका पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता पटेल, उपाध्यक्ष ऊषा शर्मा, एसडीएम राजेश मेहता, रामसुशील पटेल, कालिका पटेल, विक्रमादित्य सिंह सहित जनप्रतिनिधि और स्थानीय जन उपस्थित रहे।

शासकीय महाविद्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिये नई-नई योजनाओं को धरातल पर उतारा है। युवा शक्ति के विकास के लिये नई शिक्षा नीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई इस प्रकार कराई जायेगी ताकि युवा उन्हें प्राप्त कर शिक्षा के जरिये रोजगार भी हासिल कर सकें। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिले में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा के विकास के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति सरकार द्वारा की जा रही है और आगे भी शिक्षा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रभावित होने पर सरकार द्वारा शिक्षा को ऑनलाईन निरंतर किया गया। प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने हिंदी भाषा में मेडिकल शिक्षा की शुरुआत की है। शिक्षा के क्षेत्र में पुनर्निर्माण का यह ऐतिहासिक निर्णय है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं अनुसंधान मातृभाषा में होने से भारत के विद्यार्थी पूरे विश्व में नाम रोशन करेंगे।

यह भी पढ़े – सतना कलेक्टर ने कहा – आयुष्मान कार्ड बनाने में पूर्व की गति लायें अन्यथा पुनः वेतन रोकने की होगी कार्यवाही


सांसद सतना गणेश सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले में नित नये काम किये जा रहे हैं। सतना जिले को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिये सरकार द्वारा मेडीकल कॉलेज की सौगात दी गई है। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही मेडीकल कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियां शुरु हो जायेंगी। जिसका लाभ हमारे यहां के विद्यार्थियों को मिलेगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुये मेडीकल की पढ़ाई को हिंदी में शुरु करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, मेडीकल की पढ़ाई अभी तक अंग्रेजी में होती थी, किन्तु प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में होगी। इंजीनियरिंग, मेडीकल, टेक्निकल की पढ़ाई अंग्रेजी में होने से कई बच्चे हिन्दी मीडियम के वंचित रह जाते थे, किन्तु हमारी मातृभाषा हिन्दी है। हिन्दी मीडियम से हमारे छात्र डॉक्टर बनना चाहते थे, उनके सपने अधूरे रह जाते थे। अब उन बच्चों को भी मौका मिलेगा, जो गांव बस्तियों से हिन्दी मीडियम से पढ़ाई करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here