Satna News :पृष्ठभूमि नहीं आई आड़े, पहले अपने संकाय में अव्वल , फिर उन्नति के रास्ते पर बढ चला प्रिंस
SATNA NEWS,सतना।। एकेएस, विश्वविद्यालय सतना के डिप्लोमा माइनिंग संकाय 2023 पासआउट बैच के छात्र ने गरीबी की विषम परिस्थितियों के बाद भी हार नहीं मानी ।उसने लगन तथा मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया। टेक्नोब्लास्ट माइनिंग कारपोरेशन , रायगढ़, छत्तीसगढ़ में प्रिंस चौरसिया का चयन बतौर डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी हुआ है। उन्हें खुशी का यह पल अविनाश चंद्राकर सीनियर मैनेजर, टेक्नोब्लास्ट माइनिंग कारपोरेशन, के हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से मिला ।
जिसमें उन्हें कंपनी में चयनित होने का समाचार प्राप्त हुआ । प्रिंस चौरसिया 1 वर्ष की ट्रेनिंग अवधि के पश्चात रिवाइज्ड सैलेरी पर जब कार्य करेंगे तब स्थितियां बदल चुकी होंगी और उन्हें शानदार सैलरी पैकेज के साथ-साथ अन्य सुविधाएं कंपनी द्वारा प्रदान की जाएंगी।
जिससे भविष्य में वह आर्थिक रूप से सक्षम होंगे और अपनी मां का सहारा भी आर्थिक क्षमता के साथ बनेंगे। एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के फैकेल्टी प्रोफेसर अनिल मित्तल ने बताया की प्रिंस चौरसिया होनहार विद्यार्थी हैं उसने हमेशा सीखने और समझने की ललक रखी ।मां किसी तरह गुजर-बसर के लिए छोटे-मोटे कार्य करती हैं। प्रिंस चौरसिया ने पहले सेमेस्टर से अपनी कक्षा में अव्वल रहे।
इसे भी पढ़े – Satna इनक्यूबेशन सेंटर के इंटर्न मेले में कलेक्टर ने दिए ऑफर लेटर
प्रिंस ने एकेएस विश्वविद्यालय में मिलने वाली चांसलर स्कॉलरशिप भी अपने मेहनत के दम पर हासिल की। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी. के. प्रधान प्रोफेसर बी.के. मिश्राऔर फैकल्टी अनिल मित्तल ने प्रिंस चौरसिया की सफलता पर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है और मेहनत, लगन से कार्य करने की सलाह प्रदान की।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक