मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :Aks University के स्टूडेंट इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल IISF 2023) में

Satna News :एकेएस यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस के दो स्टूडेंट इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल आईआईएसएफ 2023 में प्रतिभागिता करेंगे। M.Tech सीएसई के छात्र शुभम और रजनी सोनी को न्यू एज टेक्नोलॉजी शो के लिए इंडिया चयनित होने में सफलता मिली है। उन्हेंआईआईएसएफ 2023 की चयन समिति ने 2024 के लिए चयन किया है।

फ़ोटो – सतना टाइम्स डॉट इन

न्यू एज टेक्नोलॉजी शो वर्चुअल रियलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग ,इंटरनेट ऑफ थिंग्स और इंडस्ट्री 4.0, 5जी/6जी, सेमीकंडक्टर चिप से जुड़े नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया। एक कार्यक्रम है। पैनल डिस्कशन में छात्रों को विशेषज्ञ के साथ नई तकनीक पर मंथन करने और समझने का मौका मिलेगा Iइस वर्ष की IISF नई दिल्ली में होगी। वेन्यू में विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संगठनों से लाखों वैज्ञानिक एकत्र होंगे।

इस मेले में भारतीय विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकासों का प्रदर्शन होगा। स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय विज्ञान समुदाय के लोग यहां एक साथ आकर विचार-विमर्श करेंगे, अनुसंधानों को साझा करेंगे और भविष्य के लिए नए आइडियाज को आकार देंगे Iप्रो.अखिलेश ए. वाऊ,एसोसिएट डीन और विभागाध्यक्ष सीएसई के मार्गदर्शन में छात्र कार्यक्रम में हिस्सा लेकर एकेएस का प्रतिनिधित्व करेंगे I इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ.जी के प्रधान और विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, वाइस चांसलर प्रो.बी.ए.चोपड़े ने चयनित छात्र और सीएसई टीम को शुभकामनाएं देते हुए उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button