बिजली करंट लगने से सेल्समैन रामानुज की मौत

SINGRAULI NEWS सिंगरौली ।। पुलिस चौकी नौडिहवा के खैड़ार निवासी रामानुज चौबे शासकीय उचित मूल्य दुकान नौडिहवा के विक्रेता को बिजली करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना उस वक्त हुई जब रामानुज चौबे मोटरपम्प स्टार्ट करने गये थे।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैड़ार निवासी रामानुज चौबे पिता गोरखनाथ चौबे उम्र 40 वर्ष रविवार की सुबह घर के अंदर लगे मोटरपम्प को चालू करने पहुंचे थे जहां अचानक बिजली करंट लगने से मौत हो गयी।

यहां बताते चलें कि रामानुज चौबे शासकीय उचित मूल्य दुकान नौडिहवा में बतौर सेल्समैन के पद पर कार्य कर रहे थे। इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी रवाना किया। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर उक्त मामले की जांच कर रही है। उधर उक्त घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।