Satna News : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना के विरोध में ABVP ने सतना में किया प्रदर्शन
सतना,मध्यप्रदेश।। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना नगर द्वारा आक्रोश रैली निकाल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल के संदेशख़ाली क्षेत्र में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में नारेबाज़ी कर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया , अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि संदेशखाली की महिला विरोधी वीभत्सता के विरोध में खड़ा होना यह प्रत्येक भारतीय का दायित्व है।
पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ छल कपट पूर्वक यौन शौषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा लगातार किया जा रहा है, संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की घृणित मानसिकता का शिकार हुई महिलाओं के आक्रोश को विद्यार्थी परिषद के माध्यम से आवाज देते हुए आज 5 मार्च 2024 को जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा जा रहा है ,प्रदर्शन के दौरान बताया कि विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कुछ प्रमुख माँगे रखीं हैं की राज्य सरकार की संलिप्तता को ध्यान में रखते हुए संदेशखाली के पूरे प्रकरण की उच्च-स्तरीय जांच केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कराई जाये एवं दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाये। संदेशखाली की महिलाओं के ऊपर हो रही हिंसा एवं उनकी सामूहिक अस्मिता के हनन पर अविलम्ब अंकुश लगाया जाये।
महिलाओं के ऊपर हुई हिंसा एवं दुराचार की घटनाओं की वास्तविकता को निर्भयतापूर्वक शासन, प्रशासन एवं न्यायिक संस्थानों तक पहुंचाने हेतु हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। न्याय की सुगमता हेतु पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान कराई जाये। वर्षों के मानसिक शोषण से धीरे-धीरे उबरने हेतु इन महिलाओं को मनोचिकित्सकों द्वारा परामर्श सत्रों की भी सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। भय-मुक्त संदेशखाली बनाने में केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की जाये ताकि परिवारों के पलायन पर विराम लगाया जा सके।सतना कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या अनेक महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की छात्राएँ एवं छात्र उपस्थित रहे ।