सतना।।सतना जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा 20 मई को एक दिवस में राजस्व अधिकारियों के सहयोग से मैदान में जाकर 1552 भूमि प्लाटों का सीमांकन के नवाचार को एशिया बुक आफ रिकार्डस में दर्ज किया गया है। एशिया बुक आफ रिकार्डस की ओर से कलेक्टर सतना को भेजे गये संदेश में लिखा है।
कि 12 घंटे में 1552 भूमियों का सीमांकन कार्य असंभव को संभव करने जैसा है। मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत सतना जिले में सीमांकन के विशेष महा अभियान में सम्पूर्ण सतना जिले के 566 पटवारी और राजस्व अधिकारियों के सहयोग से एक दिवस में 1552 सीमांकन करना उल्लेखनीय कदम और एक नजीर है।
Achieving the unachievable!
Anurag Verma, Collector of Satna, MP, sets their name in the #IndiaBookofRecords by #demarcating 1,552 plots in just 12 hours on May 20, 2023. The achievement was part of Seemankan Maha Abhiyan 2.0 under the #MPGovernment. #Satnadistrict #patwaris pic.twitter.com/0QfAytUXVA— India Book of Records (IBR) (@indiabookrecord) June 19, 2023
एशिया बुक आफ रिकार्डस की तरफ से 21 जून को सतना के कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा को इस सम्मान से नवाजा जायेगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सतना ने जिले की सभी तहसीलों के लंबित सीमांकन के प्रकरणों का मौके पर जाकर निराकरण का महाअभियान चलाया था। 20 मई को कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित कोटवार तक का राजस्व अमला फील्ड में रहा।
सतना ने रचा इतिहास, एक दिन में किए 1552 सीमांकन, अमले के साथ खेतों में उतरे कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा।#JansamparkMP #मुख्यमंत्री_जनसेवा_अभियान2 pic.twitter.com/O2dLzZggJf
— Collector Satna (@Collector_Satna) May 21, 2023
शाम तक जो रिपोर्ट आई वह उत्साहजनक और आश्चर्य से भरी रही। सतना जिले में 12 घंटे में 1552 सीमांकन के निराकरण का रिकार्ड बन चुका था। हालांकि कलेक्टर सतना ने एक दिन में 1275 लंबित सीमांकन प्रकरणों का टारगेट दिया था। लेकिन राजस्व अधिकारियों ने भरी दोपहर कड़ी मेहनत कर लक्ष्य से कही अधिक प्रकरण निपटाये। किसानों और काश्तकारों को मौके पर ही सीमांकन प्रमाण पत्र भी दिये गये।
सुबह से शाम तक चले अभियान में सबसे अधिक मैहर तहसील में 238 सीमांकन प्रकरण निपटे जबकि नागौद में 222, रघुराजनगर में 184, रामपुर बघेलान में 215, अमरपाटन में 103, मझगवां में 114, उचेहरा 137, रामनगर में 128, बिरसिंहपुर में 81 प्रकरण तहसील कोटर में 63 प्रकरणों का निराकरण हुआ। इस प्रकार एक दिनी महा अभियान में 11 तहसीलों में कुल 1552 लंबित सीमांकन प्रकरणों का निराकरण हुआ।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक