Satna News: एकेएस के 11 बीटेक मैकेनिकल स्टूडेंट फैब इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड में इंटर्नशिप के लिए चयनित

Satna News : ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि टेलीकॉम टावर्स,संरचनात्मक निर्माण सौर एवं फेब्रिकेशन, रेलवे,प्रकाश समाधान हॉट डिप गैल्वनीकरण उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करने में फैब इंडस्ट्रीज एक ISO 9001-2015 प्रमाणित कंपनी है। कंपनी टेलीकॉम,आउटडोर मीडिया और स्ट्रक्चरल फैब्रिकेशन के क्षेत्र में समाधान प्रदान करती है।
फैब इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ,नासिक में बी.टेक,मैकेनिकल के 2025 पासआउट स्टूडेंट छह महीने की पेड इंटर्नशिप करेंगे। 6 माह की इंटर्नशिप के बाद ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर आशिक वर्मा,राहुल चौधरी,जैनेन्द्र कुशवाह,कैलाश कुशवाह,सुनील कुशवाह,धनराज कुशवाह,ज्ञानेंद्र सोनी ,सुभाष यादव,सत्यम तिवारी,विक्रमादित्य रवि
विवेक साकेत का चयन होगा।
विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए.चोपडे, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा, मैकेनिकल विभाग अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह परिहार ने सभी स्टूडेंट्स को लगन मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।