मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

श्री रामचंद्र वन पथ गमन न्यास गठन के निर्णय का सतना सांसद ने किया स्वागत

सतना ।।गुरुवार को मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट ने श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास के गठन का जो निर्णय लिया है इसके लिए सांसद श्री गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लंबे समय से श्रीरामपथ गमन के न्यास के गठन की तथा श्रीरामपथ गमन मार्ग की मांग की जा रही थी। प्रदेश सरकार ने जो स्वीकृति दी है, इससे श्रीरामपथ गमन मार्ग के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा।

Photo by ganesh singh

सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि इसके पहले की पूर्ववर्ती सरकार ने श्री राम पथ गमन में कच्ची मिट्टी की सड़क बनाने का जो निर्णय लिया था वह अत्यंत हास्यास्पद था। जब भगवान श्रीराम चित्रकूट से दक्षिण की ओर प्रस्थान किए थे तो सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी, सरबंग आश्रम, सिद्धा पहाड़, सुद्धिक्षण आश्रम से सीता रसोई रक्सलवा होते हुए सतना, रामवन, खजूरी धाम पोड़ी, गिधेला पहाड़, मार्कण्डेय से मैहर, मैहर से अमरकंटक, अमरकंटक से रामटेक महाराष्ट्र की ओर प्रस्थान किया था।

इसे भी पढ़े – MP : डॉक्टर रश्मि सिंह पुन: बनी अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के मार्ग के निर्माण की तथा इन तीर्थों में यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार बनाए जाने की आवश्यकता है। सांसद श्री गणेश सिंह ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने चित्रकूट को वनवासी श्रीराम लोक बनाने का जो निर्णय लिया है, इसके लिए भी वह बधाई के पात्र हैं।

सतना टाइम्स एप डाऊनलोड करने के लिए अभी क्लिक करे

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button